सीओ मनोज कुमार ने दिया जांच के आदेश
Jamshedpur News :
किराये में मकान लेना और फिर उसी मकान पर कब्जा लेना यह कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी शहर में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. इस बार परसुडीह के तिलकागढ़ जैसे ग्रामीण क्षेत्र में किरायेदार के रूप में रह रहे पुलिसवाले ने मकान कब्जाने के साथ-साथ खाली पड़ी जमीन पर अब अवैध निर्माण भी करवा रहा है. मामला जब गांव स्तर पर नहीं सुलझा, तब रैयतदार गुरुवार को सीओ ऑफिस पहुंचे और पूरी घटना की लिखित शिकायत की. रैयतदार ने सीओ से न्याय दिलाने की मांग की. शिकायत मिलते ही सीओ मनोज कुमार ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दिया. मामला गुरुवार को परसुडीह थाने तक भी पहुंच गया है. रैयत ने थाने में भी एक मांग पत्र सौंपकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. परसुडीह थाने से भी रैयत को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में हितेश भूमिज, आसवान भूमिज, रघुका भूमिज, रघु भूमिज, बासंती भूमिज, गुरु सरदार समेत अन्य शामिल थे.2014 में लिया था किराये पर मकान
तिलकागढ़ के रहने वाले आसवान सरदार ने बताया कि सनातन सरदार अपनी पत्नी नागमणि के साथ 2014 में किराये पर मकान लेने के लिए आया था. इस बीच 800 रुपये में मासिक भाड़ा तय किया गया था. आसवान मूलरूप से कोवाली के बुरुहातु गांव का रहने वाला है. आसवान ने सीओ को बताया कि सनातन ने पिछले 11 सालों में अभी तक मात्र 24 हजार रुपये ही किराया दिया है. वह डरा-धमकाकर डेढ़ माह से निर्माण कार्य करवा रहा है और उन्हें ही उनके मकान से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है. पुलिसकर्मी होने का धौंस दिखा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

