लोगों को इस जलमीनार का लाभ नहीं मिला, तो पेयजल स्वच्छता विभाग में करेंगे तालाबंदी : विकास सिंह
Jamshedpur News :
मानगो पायल सिनेमा के पास यूकों बैंक के बगल में साढ़े दस माह पूर्व उद्घाटन हुए जलमीनार से आज तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. इसका उद्घाटन सांसद व विधायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. उद्घाटन के दौरान यह कहा गया था कि अब स्थानीय लोगों को पानी की किसी तरह की कोई किल्लत नहीं होगी. भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों से लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद रविवार को वे जलमीनार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां के कर्मचारियों से बात कर वे हतप्रभ रह गये. कर्मचारियों ने बताया कि जिस दिन जलमीनार का उद्घाटन हुआ था, उस दिन को छोड़ आज तक एक बार भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई है. पूरा सिस्टम फेल पड़ा हुआ है. कर्मचारियों ने दावे के साथ कहा कि टंकी के डिजाइन और टंकी में पानी भरने के सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी है, जिसके कारण टंकी में भरने के लिए आज तक फिल्टर प्लांट से पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है. विकास सिंह ने कहा कि पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, बैकुंठ नगर, कृष्णा नगर, प्रह्लाद नगर, शांति नगर आदि क्षेत्रों में दीपावली के पूर्व पानी की सप्लाई ठप रही. पेयजल विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना कसौटी में खरी नहीं उतरी. उन्होंने मामले की जानकारी उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को दी. कहा कि यदि पेयजल स्वच्छता विभाग की इस जलमीनर का लाभ जनता को नहीं मिल पायेगा, तो वे अधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. जलमीनार का फर्जी ढंग से उद्घाटन करवा कर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने का मामला भी संबंधित अधिकारियों पर दर्ज करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

