धालभूम अनुमंडल में जल्द एसडीएम की नियुक्ति के लिए अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कहा- सैकड़ों मामले लंबित
Jamshedpur News :
संवेदनशील और कई कारणों से महत्वपूर्ण जमशेदपुर में पिछले छह महीने से कोई सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नहीं हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश दूबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्वी सिंहभूम के धालभूम अनुमंडल (जमशेदपुर) में शीघ्र सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाये. एसडीएम के नहीं होने के कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विशेष रूप में जब से सरकार ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को रेंट कंट्रोलर सह इविक्शन पदाधिकारी बनाया है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी नोडल पदाधिकारी के रूप में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है.उन्होंने कहा कि उनके दर्जनों से अधिक मुकदमे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट धालभूम अनुमंडल के न्यायालय में विचाराधीन हैं. उनके अतिरिक्त दर्जनों अन्य अधिवक्ताओं के मुकदमे भी विचाराधीन हैं. इस प्रकार जमशेदपुर शहर के सैकड़ों नागरिकों के मुकदमे विचाराधीन होने के कारण यहां की जनता परेशानियां झेलने के लिए मजबूर हो गयी है. मुख्यमंत्री यदि इस मामले में संज्ञान लेंगे, तो एसडीएम की नियुक्ति के अलावा लोगों को न्याय मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

