पत्थर व लाठी-डंडे से किया हमला, पुलिस ने कराया शांत
Jamshedpur News :
टेल्को थानांतर्गत रामाधीन बागान में नशा कर रहे युवकों का विरोध करना बस्ती के लोगों को महंगा पड़ गया. नशे में धुत युवकों ने पत्थर और डंडे से एक परिवार पर हमला कर दिया. घटना सोमवार की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामाधीन बागान में एक मकान के पीछे कुछ लड़के नशा कर रहे थे. नशे के बाद वे लोग गाली-गलौज कर रहे थे. जब परिवार के लोगों ने युवकों को नशा करने और गाली-गलौज से मना किया, तो वे लोग भड़क गये और परिवार पर पत्थर व डंडे से हमला कर दिया. जिससे तीन-चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें नशे में धुत युवक भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद टेल्को पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. टेल्को पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में झगड़ा हो गया था. झगड़ा में दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी है. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने लिखित आवेदन टेल्को थाना में दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

