नो ड्यूज के सर्टिफिकेशन के बाद मिलेगी बिजली, रेट भी तय
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) ने बागुनहातू क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की शुरुआत कर दी है. सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने इस परियोजना का उद्घाटन किया. क्षेत्रवासियों में लंबे समय से बिजली संकट की समस्या के समाधान को लेकर खुशी का माहौल देखा गया.फिलहाल सात उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिया गया है, जबकि 60 लोगों ने आवेदन कर दिया है. इस परियोजना से करीब 3000 परिवारों को स्थायी बिजली सुविधा का लाभ मिलेगा. उद्घाटन अवसर पर विधायक ने टाटा स्टील यूआइएसएल का आभार जताते हुए कहा कि कंपनी ने जनहित में टेल्को के लक्ष्मीनगर और प्रेमनगर में भी ऐसी परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया है.कंपनी ने बिजली दरों की जानकारी देते हुए बताया कि 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.10 रुपये और 100 यूनिट से अधिक खपत पर 5.30 रुपये प्रति यूनिट शुल्क लगेगा. कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) से नो ड्यूज एनओसी लेना अनिवार्य होगा. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है