एके भटनागर को बनाया गया स्टीयरिंग कमेटी का लीडर
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने एनआइएनएल, गंधालपाड़ा और कालामांग के आयरन ओर माइंस के प्रभावी प्रबंधन और खनिज संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए स्टीयरिंग कमेटी और टास्क फोर्स का गठन किया है. इसके तहत जीएम ओर, माइंस व क्वेरी के जीएम एके भटनागर को स्टीयरिंग कमेटी का लीडर बनाया गया है, जबकि चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन मोहम्मद परवेज अख्तर को वैकल्पिक लीडर बनाया गया है. चीफ सेंट्रल रेल लॉजिस्टिक प्रशांत श्रीवास्तव संयोजक होंगे. दो सदस्य हैं, जिसमें चीफ लैंड मैनेजमेंट टाटा स्टील आनंद कुमार और चीफ रॉ मैटेरियल स्ट्रैटेजी श्रेस शेखर को बनाया गया है. टास्क फोर्स का भी गठन किय गया है, जिसके लीडर चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन जोड़ा सुजीत कुमार होंगे, जबकि संयोजक हेड इंजीनियरिंग आयरन ओर बेनीफिशिएशन अमित कुमार अग्रवाल होंगे. हेड लॉजिस्टिक दीपांशु उज्जैन, सीनियर एरिया मैनेजर इंजीनियरिंग ज्ञान भारती, हेड प्लानिंग मनीष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर लैंड ओडिशा रवि रंजन, हेड प्रोजेक्ट शशिकांत चौधरी और एनआइएनएल माइंस के मैनेजर लैंड व लीज त्रिलोचन पाणिग्रही को सदस्य नियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

