Jamshedpur News :
सोनारी बुधराम मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास बुधवार की दोपहर एक खड़ी कार में अचानक से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने पर कार में लगा गैस सिलेंडर फट गया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई. नजारा देख लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने झारखंड अग्निशमन को सूचित किया. जिसके बाद एक दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

