घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा गंभीर, छठ के बाद सभा व रोड शो करेंगे : अभय सिंह
Jamshedpur News :
घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा ने छठ के बाद पूरी ताकत के साथ जमीनी स्तर पर काम करने की योजना तैयार कर ली है. 11 नवंबर को होनेवाले घाटशिला उपचुनाव के लिए नौ नवंबर को चुनावी रैली व सभाओं का अंतिम दिन होगा. इसके पहले भाजपा ने झारखंड के प्रमुख नेताओं के अलावा बंगाल भाजपा के कद्दावर नेताओं की पूरी फौज को घाटशिला की धरती पर उतार कर माहौल को आक्रमक बनाने का फैसला किया है. भाजपा के संगठन प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व आइपीएस सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष, केंद्रीय नेता सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, रानी मुखर्जी की सभा आयोजित की जायेगी. इसके अलावा केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी विशेष रूप से घाटशिला-जादूगोड़ा का दौरा करेंगे. हाल ही में केंद्र सरकार ने घाटशिला क्षेत्र में कई माइंस खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की है. अभय सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी आकर बतायेंगे कि आनेवाले दिनों में सरकार क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर और किन योजनाओं को धरातल पर उतारेगी. घाटशिला के मतदाताओं की विशेष मांग पर सिने स्टार रहे भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो भी आयोजित किया जायेगा. 2024 के चुनाव के दौरान भी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया था.भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने घाटशिला उप चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की टीम की घोषणा की है. इसमें केंद्रीय मंत्री शिव राज सिंह चौहान, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन, विद्युत वरण महतो, आदित्य साहू, अभय सिंह समेत अन्य कई प्रमुख नेता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

