Jamshedpur news.
प्यार का झांसा देकर यौन शोषण करना और रुपये की ठगी करने का केस गोलमुरी थाना में दर्ज किया गया है. इस संबंध में आसनसोल की रहने वाली युवती ने गोलमुरी निवासी निखिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में युवती ने सुमन कौर और सूरज को भी आरोपी बनाया है. घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र की है. मामला 10 मार्च 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच की है.जानकारी के अनुसार युवती का निखिल से दोस्ती हुई थी. उसके बाद उन दोनों में प्रेम हो गया. प्रेम होने के बाद दोनों ने संबंध भी बनाया. इस दौरान निखिल पर जमीन खरीदने के नाम पर रुपये लेने का आरोप भी युवती ने लगाया है. शारीरिक संबंध बनाने के बाद निखिल ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया. उसके बाद युवती ने निखिल और उसका साथ देने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

