13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव के लिए 30 से पोस्टल वोटिंग, होम वोटिंग 2 नवंबर से

घाटशिला उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर से पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

सिदगोड़ा स्थित वीमेंस यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर-101 में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

Jamshedpur News :

घाटशिला उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर से पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 30-31 अक्तूबर, 3, 4, 6, 7 एवं 8 नवंबर को सिदगोड़ा स्थित वीमेंस यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर-101 में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. इस दौरान पोलिंग पर्सनल, रिजर्व, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, पुलिस, होमगार्ड जवान, सेक्टर पुलिस, स्पेशल ब्रांच, एसएपी, जीआरपी, सीटीसी, जैप-6, आइआरबी-01, एसीबी, ड्राइवर, कंडक्टर, वीडियो फोटोग्राफर के अलावा सभी कोषांग के ऑफिसर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. 5, 6 और 7 नवंबर को वीमेंस हॉस्टल के कमरा नंबर 102 में आवश्यक सेवा से जुड़े वोटर मतदान करेंगे. 8, 9 व 10 नवंबर को घाटशिला एसडीओ ऑफिस आरओ सेल से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी वोटिंग करेंगे.

दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग दो से

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक व 45 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग का अधिकार दिया गया है. इसके लिए 2 से 7 नवंबर व 9 से 10 नवंबर तक चिह्नित किये गये मतदाताओं के घर पर पहुंच कर चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी वोटिंग कराने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel