बिहार से खरीदा था हथियार, सौखिया अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने की कही बात
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत त्रिवेणी चौक के पास बुधवार की शाम कमर में अवैध नाइन एमएम पिस्तौल खोंस कर पलासबनी की मुखिया के पति सुफल सिंह को धमकाने के आरोपी टायर कारोबारी राजा कुमार और मानगो आनंद विहार निवासी राहुल सिंह को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी के पास से अवैध नाइन एमएम पिस्तौल, चार गोली, कार और चार मोबाइल जब्त की है. इधर, राजा कुमार और राहुल सिंह की गिरफ्तारी के बाद काफी संख्या में उनके परिचित व परिजन एमजीएम अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे. पूछताछ में गिरफ्तार राजा ने पुलिस को बताया कि उसने हथियार बिहार से खरीदा था. सौखिया तौर पर वह हथियार अपनी सुरक्षा के लिए रखता था. पुलिस के अनुसार राजा व राहुल का पूर्व का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. दोनों को जेल भेजा गया है. इस मामले में मुखिया के पति सुफल सिंह के बयान पर राजा और राहुल सिंह के खिलाफ जान मारने की नियत से अवैध हथियार लेकर गाली-गलौज करने का केस दर्ज किया गया है.मालूम हो कि बुधवार को वाहन आगे बढ़ाने को लेकर सुफल सिंह और राजा के बाद विवाद हो गया था. इस दौरान राजा कमर में पिस्तौल खोंसे हुए था. विवाद देखकर जुटी भीड़ ने पकड़कर राजा और उसके साथी को पुलिस को सौंप दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

