Jamshedpur News :
भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला उपचुनाव के लिए पुलिस प्रेक्षक की भी नियुक्ति कर दी है. पुलिस प्रेक्षक के रूप में गजराव भूपल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्वी सिंहभूम जिला के नागरिकों-घाटशिला उपचुनाव में शामिल मतदाताओं को सूचित किया है कि उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक घाटशिला स्थित मऊभंडार के डायरेक्टर बंग्ला-2 में रहेंगे. उक्त निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना-शिकायत उनके मोबाइल नंबर (9296016873) पर दी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

