Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में दाल-भात योजना के लिए निर्धारित क्षेत्र से बाहर अवैध निर्माण कर पावर प्लांट का रास्ता बंद कर देने का मामला सामने आया है. मंगलवार को निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने पाया कि संचालक द्वारा सीमित जगह से कई गुना अधिक क्षेत्र घेरे जाने के कारण ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचने का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. अधीक्षक ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में बिजली व्यवस्था तक पहुंच बाधित होना गंभीर जोखिम है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीकृत क्षेत्र से बाहर किये गये निर्माण को तोड़ा जायेगा और दाल-भात केंद्र केवल निर्धारित स्थान पर ही चलाया जायेगा. मामले की जानकारी नोडल पदाधिकारी को दे दी गयी है. प्रशासन ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही अधीक्षक ने अस्पताल के लग रहे ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट स्थल का भी जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

