गिरफ्तार आरोपी कंचन सिंह बाराद्वारी के देवनगर का है रहने वाला
Jamshedpur News :
मानगो थाना की पुलिस ने पारडीह इंद्रानगर में शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक कार को पकड़ा. जांच में पुलिस ने कार में रखे 10 टायर के ट्यूब में 100 लीटर देसी शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने अवैध देसी शराब सप्लायर बाराद्वारी देवनगर निवासी कंचन सिंह को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार कंचन सिंह से पुलिस मानगो थाना में पूछताछ कर रही है. इस मामले में कंचन सिंह के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कंचन सिंह बड़ाबांकी से कार में टायर में देशी शराब भरकर बाराद्वारी जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

