छठ महापर्व की तैयारी को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस क्षेत्र के कृत्रिम छठ घाटों का किया निरीक्षण
Jamshedpur News :
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस के विभिन्न कृत्रिम छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता और छठ पूजा समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली और घाटों पर हो रही समस्याओं से अवगत हुईं. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छठ पूजा में व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. पूजा में किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूर्णिमा साहू ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश भी दिये. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, टैंकर से समय पर जलापूर्ति, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और व्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को समय से बहाल करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, भाजपा बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष सूरज सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, रितेश झा, सत्येंद्र रजक समेत कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

