14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सेफ्टी-क्वालिटी बनाये रखें, कंपनी का भविष्य उज्जवल : एमडी गिरीश वाघ

टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह सीइओ गिरीश वाघ ने एमडी का पदभार संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को जमशेदपुर प्लांट का निरीक्षण किया.

डीमर्जर के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे टीएमएल सीवी के एमडी, बिजनेस हेड, वीपी

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमएल सीवी) के प्रबंध निदेशक सह सीइओ गिरीश वाघ ने एमडी का पदभार संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को जमशेदपुर प्लांट का निरीक्षण किया. पहले प्लांट दौरे पर उन्होंने कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी को ऊंचाइयों पर ले जाने में जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों का काफी योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी का भविष्य आने वाले समय में काफी उज्जवल है. उन्होंने कर्मचारियों से सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि आगे की चुनौतियों को संभालने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का पैसेंजर और कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस अलग-अलग इकाइयों में बंट गया है. जिससे आने वाले समय में बिजनेस को लेकर काफी चुनौतियां है. पहले भी सभी का सहयोग मिला है और आगे भी सहयोग मिलेगा. इस दौरान उनके साथ कॉमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष सह बिजनेस हेड राजेश कौल और वीपी विशाल बादशाह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पूर्व जमशेदपुर प्लांट पहुंचने पर जनरल ऑफिस में प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, कोषाध्यक्ष एमके सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया.

एमडी ने इंजन-एक्सल डिवीजन का किया निरीक्षण

टीएमएल सीवी के प्रबंध निदेशक सह सीइओ गिरीश वाघ ने वर्ल्ड ट्रक, इंजन डिवीजन, एचबीटीएल, एक्सल सहित कई डिवीजन का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने प्लांट में उन्नत मशीनरी और रोबोट के इस्तेमाल को सराहा. उन्होंने सिग्ना लाइन में लगे दो रोबोट के कामकाज को देखा, जहां अब कार्य रोबोट के उपयोग से पहले से आधा समय ही लगता है. वाघ ने ईवी एक्सल डिवीजन में पूरी तरह से वातानुकूलित बनाये गये नये शेड का भी भ्रमण किया. इंजन डिवीजन की असेंबली लाइन में, एमडी ने पिस्टन को फिट करने के लिए रोबोट के इस्तेमाल से हो रहे कामकाज को देखा. उन्होंने कहा कि इससे उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो रही है. अपने दौरे के दौरान, एमडी वाघ ने प्लांट हेड सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ डीमर्जर के बाद के कामकाज की समीक्षा की और भविष्य के व्यावसायिक वाहनों के निर्माण से संबंधित नयी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel