दीपावली में बिजली की डिमांड बढ़ने पर औद्योगिक इलाके की बिजली कटौती कर आवासीय इलाके में होगी निर्बाध आपूर्ति
दीपावली के दिन 24 घंटे काम करेगा बिजली विभाग का कंट्रोल नंबर, सभी सातों प्रमंडलों में क्यूआरटी की टीम रहेगी तैनात
Jamshedpur News :
गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान में दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. हालांकि सामान्य दिनों की तुलना में दीपावली के दिन 20-25 फीसदी बिजली की डिमांड बढ़ने की आशंका है, लेकिन बिजली विभाग ने डिमांड के अनुरूप फूल लोड बिजली आपूर्ति करने का दावा किया है. खासकर आवासीय इलाकों में डिमांड के अनुरूप में फूल लोड बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली जीएम अजित कुमार ने जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं. फिलहाल, जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में अंडरलोड बिजली आपूर्ति की स्थिति है. दीपावली के दिन बिजली की डिमांड बढ़ने पर औद्योगिक इलाके की बिजली कटौती कर आवासीय इलाके में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी. इधर, कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में 110-120 मेगावाट बिजली आपूर्ति की तैयारी है. वर्तमान में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में अभी 58-59 मेगावाट बिजली की डिमांड है. जो दीपावली के दिन 20-25 फीसदी बिजली की डिमांड बढ़ने से आसानी से फूल लोड बिजली की आपूर्ति की जायेगी.कहां कितनी बिजली की डिमांड व खपत
मानगो बालीगुमा ग्रिड में 26.6 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्तिगोलमुरी पावर ग्रिड में 44 मेगावाट डिमांड,फूललोड आपूर्तिआदित्यपुर 1 पावर ग्रिड में 42 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्ति.आदित्यपुर 3 पावर ग्रिड में 19 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्ति.जादूगोड़ा पावर ग्रिड में 24 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्ति.
धालभूमगढ़ पावर ग्रिड में 38 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्ति.बहरागोड़ा पावर ग्रिड में 07 मेगावाट डिमांड, फूललोड आपूर्ति.वर्जन…
दीपावली के दिन औद्योगिक कंपनियों में छुट्टी रहती है. इसलिए उस बिजली को आवासीय इलाकों में आपूर्ति करने से किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी.
सुधीर कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल.
कोल्हान : बिजली विभाग का कंट्रोल रूम नंबर
करनडीह -8987628937जुगसलाई -8987517497
छोटा गोविंदपुर -8986750691आदित्यपुर-1 -8434659950
आदित्यपुर-2 -8434659965मानगो-1 -8434659400
मानगो-2 -8294693644घाटशिला -9341495727
धालभूमगढ़ -7634828985चाकुलिया-9341485328
जादूगोड़ा -9801992664सरायकेला -6207155359
राजखरसावां -9263366554चांडिल -8434866001
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

