ePaper

Jamshedpur News : हर कीमत पर कैरव की सुरक्षित वापसी चाहिये : तदाशा मिश्रा

26 Jan, 2026 1:03 am
विज्ञापन
jamshedpur

जमशेदपुर (फाइल फोटो)

Jamshedpur News : उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण को 13 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनकी बरामदगी नहीं होने पर झारखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाया है.

विज्ञापन

डीजीपी ने एसएसपी आवास पर की बैठक, कैरव के अपहरण का किया सीन रिक्रिएट

डीजीपी बोलीं- अबतक अपहरणकर्ताओं का नहीं चल सका है पता

पुलिस की ओर से अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है

Jamshedpur News :

उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण को 13 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनकी बरामदगी नहीं होने पर झारखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाया है. रविवार को जमशेदपुर पहुंचीं डीजीपी ने एसएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर कीमत पर कैरव गांधी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाये और अपहरणकर्ताओं की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाये.

प्रभात खबर से बातचीत में डीजीपी ने स्वीकार किया कि अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस द्वारा अबतक सार्थक प्रयास नहीं किये गये हैं. इसी को गंभीरता से लेते हुए कैरव की बरामदगी के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से झारखंड एटीएस को भी जांच में शामिल किया गया है.

रविवार सुबह करीब 11:30 बजे चाईबासा से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचीं डीजीपी तदाशा मिश्रा ने एसएसपी आवास पर एसएसपी पीयूष पांडेय, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मनोज ठाकुर, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने नशा कारोबारियों और गलत तरीके से जमीन का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये, साथ ही सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने को कहा.

इसके बाद डीजीपी ने कैरव गांधी के आवास के आसपास, सोनारी-कदमा लिंक रोड गोलचक्कर, मरीन ड्राइव और डोबो क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ सीन रिक्रिएशन कर घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की.

डीजी मैडम ने नशा व जमीन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश : एसएसपी

बैठक के बाद एसएसपी पीयूष पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि डीजीपी मैडम द्वारा अलग-अलग जिला में जाकर समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में वह जमशेदपुर पहुंची थीं. उन्होंने बैठक में नशा और जमीन कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी से अलग-अलग बात की. बैठक में डीजीपी ने कैरव गांधी अपहरण मामले की भी समीक्षा की है और उसपर कई गाइडलाइन भी दिये हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच को गुप्त रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJESH SINGH

लेखक के बारे में

By RAJESH SINGH

RAJESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें