25 टॉपर छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, एक हजार छात्राओं को डिग्री प्रमाणपत्र
Jamshedpur News :
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. यह समारोह आगामी 19 नवंबर को आयोजित होगा. इस मौके पर सत्र 2023–25 की स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल) की छात्राओं को उपाधि प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. कुल 25 टॉपर छात्राओं को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे. वहीं, कुल एक हजार रैंक होल्डर छात्राओं को उपाधि प्रमाणपत्र (डिग्री सर्टिफिकेट) प्रदान किया जायेगा. समारोह में स्नातकोत्तर मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, बीएड, एमएड और बीपीएड की छात्राएं शामिल होंगी. कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है. आयोजन को लेकर कई समन्वय बैठकें हो चुकी हैं और सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है. छात्राओं में समारोह को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.जिन 25 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
तृतीय दीक्षांत समारोह-2025 में कुल 25 छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा. जिसमें 23 डिग्री एवं 2 वोकेशनल कोर्स के टॉपर्स हैं. जिनमें प्रतिमा गोराई (बांग्ला, एमए), श्रद्धा सिन्हा (अर्थशास्त्र, एमए), साइमा परवीन (अंग्रेजी, एमए), निधि कुमारी (भूगोल, एमए), निशा कुमारी (हिंदी, एमए). मनीषा मंडल (इतिहास, एमए), मुस्कान मंडल (होम साइंस, एमए), अमृत कौर (म्यूजिक, एमए), जया आस्था( एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए), कुमारी लक्ष्मी (मनोविज्ञान, एमए), कुमारी पार्वती दास (संस्कृत, एमए), गजाला परवीन (उर्दू, एमए), सुस्मिता महतो (योगा, एमए), गजला परवीन ( उर्दू, एमए), भवानी गिरी (बॉटनी, एमएससी), पमेला वर्मा (केमेस्ट्री, एमएससी), शिवानी खरबंदा (मैथ्स, एमएससी), सोनाली मुर्मू (फिजिक्स, एमएससी) अस्मिता डे (जूलॉजी, एमएससी), आशु कुमारी (कॉमर्स, एमकॉम), नवांता नाहा (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस), अनुराधा कुमारी (एमसीए), ओवर ऑल यूजी वोकेशनल टॉपर सोमा बेरा (बीसीए) के अलावा एमबीए एंड एमएड बैच 2023-25 के टॉपर रुकाईयां बादर (एमबीए), अंजली कुमारी (एमएड) शामिल है.रजिस्ट्रेशन शुरू, ड्रेस कोड के लिए लगेगा शुल्क
तीसरे दीक्षांत समारोह में पीजी एवं यूजी वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-25) के डिग्री सर्टिफिकेट के लिए 10 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना है. जिसके लिए शुल्क एक हजार प्रति विद्यार्थी देना है. वहीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से ड्रेस कोड तय किया गया है. छात्राएं – लाल दुपट्टे के साथ सफेद सलवार-कुर्ती या सफेद/क्रीम साड़ी लाल बॉर्डर के साथ.शिक्षक – महिलाओं के लिए क्रीम साड़ी लाल बॉर्डर, पुरुषों के लिए सफेद शर्ट और क्रीम पैंट.
विश्वविद्यालय की ओर से गाउन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसके लिए अलग से निर्धारित शुल्क लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

