Jamshedpur News :
जिले में बड़ी संख्या में संचालित नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस पर चिंता जताते हुए झारखंड मानवाधिकार संगठन ने कठोर कार्रवाई की मांग की है. संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने साकची में आयोजित बैठक में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई संस्थान बिना मानक सुविधाओं और आवश्यक लाइसेंस का संचालन कर रहे हैं, जो मरीजों की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन, उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग और मुख्य सचिव को लिखित शिकायत दी गयी है. मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी कार्यवाही रिपोर्ट भी सिविल सर्जन ने तय समय सीमा में उपलब्ध नहीं करायी. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है तथा स्वास्थ्य निदेशक के समक्ष अपील की गयी है.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी और संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सिविल सर्जन कार्यालय और उल्लंघन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस बैठक में मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, गुरुमुख सिंह, एसके बसु, सालावत महतो, रिया बनर्जी, रेणु सिंह, हरदीप सिद्दू, ऋषि गुप्ता, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

