10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने की बैठक, विधि-व्यवस्था पर हुई चर्चा

उन्होंने बताया कि सिर्फ हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. किसी और संगठन की कोई अलग यात्रा नहीं निकालेगी.

हिंदू नववर्ष के एक दिन पहले 21 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है, जो रूट तय किया जायेगा, उसी पर यात्रा निकलेगी. यात्रा में किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर मनाही होगी. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक की. बैठक में शामिल विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि से शोभायात्रा के रूट एवं शामिल होने वाली संभावित भीड़ में शामिल लोगों की संख्या की जानकारी ली गयी.

उन्होंने बताया कि सिर्फ हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. किसी और संगठन की कोई अलग यात्रा नहीं निकालेगी. इसका समापन साकची आम बगान मैदान में होगा. उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों को लेकर समीक्षा की. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिस रूट को अंतिम रूप से स्वीकृति दी जाएगी, यात्रा उसी रूट से निकालेंगी. ड्रोन व सीसीटीवी से यात्रा की होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर नजर ड्रोन व सीसीटीवी से यात्रा की निगरानी की जायेगी.

वीडियोग्राफी भी होगी. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष टीम निगरानी रखेगी. किसी भी तरह से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले मैसेज को बिना पुष्टि के फॉरवर्ड नहीं किया जायेगा. किसी की भावना को ठेस पहुंचे वाले भड़काऊ और अश्लील गीत नहीं बजाये जायेंगे. भारी वाहन और ट्रेलर को जुलूस में शामिल करने की अनुमति नहीं होगी. जुलूस के रूट की आवश्यकतानुरूप बैरेकेडिंग की जायेगी.

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. आयोजकों से भी 25-30 वॉलंटियर का लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगी गयी है. आयोजकों ने बताया कि मैदान में किसी भी तरह के मंच का निर्माण नहीं किया जायेगा. उपायुक्त द्वारा आयोजकों को आश्वस्त किया गया कि एबुंलेंस, अग्निशामक वाहन के साथ साथ आम बगान मैदान की साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इसके सफल संचालन एवं सफलतापूर्वक आयोजन में आयोजकों से भी सहयोग अपेक्षित है.

ये रहे मौजूद बैठक में सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, नगर निकाय पदाधिकारी, डीपीआरओ, बीडीओ व सीओ जमशेदपुर, सीओ मानगो, डीएसपी ट्रैफिक, सीसीआर, सभी थाना प्रभारी, जुस्को के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel