पीएम स्वनिधि योजना : 10 हजार की जगह अब पहली किस्त 15 हजार, डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक
Jamshedpur News :
फुटपाथ पर दुकान या ठेला लगाने वाले ऐसे छोटे वेंडर जिन्हें लोन की जरूरत है, तो वह सरकार की पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ सकते हैं. इस योजना के तहत जरुरतमंदों को 50 हजार रुपये का लोन मिल सकता है, वह भी बिना किसी गारंटी के. इस योजना के लिए चाय, पकौड़े, फल-सब्जी, कपड़ा, जूते, सैलून, स्टेशनरी, मोची, पान दुकान या अन्य छोटे व्यापार करने वाले लोग पात्र हैं.जेएनएसी की सिटी मिशन मैनेजर विद्या सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य फुटपाथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके कारोबार को स्थायित्व देना है. मानगो नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार ने बताया कि अब बिना किसी गारंटी के मिलने वाले लोन की पहली और दूसरी किस्त की राशि में वृद्धि कर दी गयी है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहली किस्त के रूप में पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. इसी तरह दूसरी किस्त को 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है. तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये के लोन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डिजिटल लेनदेन पर लाभ
योजना की एक और बड़ी विशेषता यह है कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए विक्रेताओं को कैश बैक की सुविधा भी दी जायेगी. डिजिटल लेनदेन करने पर प्रति वर्ष 1200 तक का लाभ मिलता है, साथ ही समय पर ऋण चुकाने पर 3% तक ब्याज सब्सिडी भी मिलती है.ऐसे करें आवेदन
जो भी पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर लोन का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें नगर निकाय से संपर्क करना होगा. जमशेदपुर में रहने वाले जेएनएसी कार्यालय में नगर मिशन प्रबंधक विद्या सिंह और मानगो निवासी मानगो नगर निगम कार्यालय में नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार से संपर्क कर सकते हैं.ऋण का प्रकार राशि वापसी की अवधि
पहला ऋण – 15,000 – 12 महीनेदूसरा ऋण – 25,000 – 24 महीनेतीसरा ऋण – 50,000 – 36 महीने
आवेदन के लिए ये है जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वेंडिंग प्रमाण पत्र (यदि हो), पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.वर्जन…
इस योजना का उद्देश्य फुटपाथ दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. योजना के तहत कपड़ा विक्रेता, सब्जी-फल विक्रेता, पान दुकान, मोची जैसे तमाम छोटे व्यवसाय से जुड़े लोग बिना किसी गारंटी के लोन के लिए पात्र हैं. अब स्ट्रीट वेंडर्स को 50,000 तक का ऋण बिना किसी गारंटी के आसानी से उपलब्ध होगा.कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी सह मानगो नगर निगमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

