पार्क ठेकेदार कैलाश स्टील को नोटिस, पार्क संचालन का ठेका रद्द करने की दी चेतावनी
Jamshedpur News :
दीपावली-छठ को लेकर जुगसलाई पार्क में बिना अनुमति पटाखा बिक्री का मामला सामने आया. सूचना मिलने पर रात करीब 9 बजे जुगसलाई थाना की पुलिस दल-बल के साथ पार्क पहुंची और सभी दुकानदारों को पार्क से बाहर निकाला. पुलिस ने पटाखा लाइसेंस का उल्लंघन कर पार्क के अंदर चल रही दुकानों को बंद करवा दिया. इस दौरान वहां पटाखा खरीदने पहुंचे लोगों ने विरोध और हंगामा किया. लोगों का कहना था कि जब दुकानें बंद करानी थी, तो लगवायी क्यों.सूत्रों के अनुसार, कुछ पटाखा कारोबारी, बिचौलिये और पार्क ठेकेदार कैलाश स्टील ने सेटिंग कर पार्क में बिना अनुमति दुकानें खोली थीं. इस कारण पार्क के समीप अंडरब्रिज और मेन रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम भी रहा. जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने ठेकेदार कैलाश स्टील को नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह पार्क संचालन और देखभाल के एग्रीमेंट का उल्लंघन है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ, तो पार्क संचालन का ठेका रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जायेगी.इससे पूर्व जिला प्रशासन ने जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल मैदान में पटाखा बिक्री करने के लिए पटाखा कारोबारी गुलाटी समेत 48 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिया था, लेकिन वहां एक भी पटाखा दुकान नहीं खुली.
वर्जन…
जुगसलाई में आरपी पटेल स्कूल मैदान की बजाय जुगसलाई पार्क में अस्थायी पटाखा बिकने की जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है, तब दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.चंद्रजीत सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

