13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : दीपावली आज, बाजार में बढ़ी खरीदारों की भीड़

Jamshedpur News : शहर के बाजारों में इस बार दीपावली की रौनक कुछ अलग है. दीपावली को लेकर शहर के साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, कदमा, सोनारी व सहित अन्य बाजारों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकानें सजीं हैं.

Jamshedpur News :

शहर के बाजारों में इस बार दीपावली की रौनक कुछ अलग है. दीपावली को लेकर शहर के साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, कदमा, सोनारी व सहित अन्य बाजारों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकानें सजीं हैं. यहां मिट्टी के बर्तन, खोई, हाथी-घोड़ा मिठाई, फूल, पटाखा के साथ ही सजावट के सामानों की बिक्री हो रही है. दीपावली को लेकर सुबह से ही लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि शाम होते-होते बाजार में भीड़ बढ़ जा रही है.

बाजार में पेरिस से बनी मूर्तियां कम

दीपावली को लेकर इस बार बाजार में अलग-अलग रेंज की छोटी से बड़ी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां उपलब्ध है. इस बार मिट्टी की बनी मूर्तियों की मांग ज्यादा है. वहीं पेरिस की मूर्तियों की मांग कम है. बाजार में मूर्ति बिक्री कर रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार मीडियम साइज की मूर्ति की ज्यादा बिक्री हो रही है. बाजार में मिट्टी से बनी मूर्ति, जहां 40 रुपये से लेकर 1200 रुपये जोड़ा तक मिल रही है, वहीं पेरिस से बनी मूर्ति 30 से लेकर 500 रुपये तक मिल रही है.

कहां से आती है पेरिस वाली मूर्ति

मिट्टी से बनी मूर्ति को लोकल के साथ चाईबासा, सिल्ली में बनायी जाती है, लेकिन पेरिस से बनी मूर्ति को चुनार, कोलकाता, मुरी व रांची सहित अन्य जगहों से मंगायी जाती है.

बाजार में ताजे फूलों की बढ़ी कीमत

दीपावली के अवसर पर गेंदा फूलों की मांग बढ़ गयी है. दुकान, ऑफिस व घरों को सजाने के लिए अधिकतर लोग गेंदा के फूलों की खरीदारी करते हैं. बाजार में गेंदा का फूल बेच रहे रवि ने बताया कि यहां पर गेंदा का फूल कोलकाता से आता है. इस बार बरसात के कारण वहां भी गेंदा की खेती खराब हो गयी है. डिमांड से कम आपूर्ति होने की वजह से दामों में काफी वृद्धि हो गयी है. पिछले साल जहां दीपावली में 400 से 600 रुपये गुच्छा बिका था, वहीं इस साल 800 से एक हजार रुपये गुच्छा बिक रहा है. एक गुच्छा में 20 पीस होता है. यानी इस समय बाजार में 40 से 50 रुपये पीस गेंदा फूल बिक रहा है. दुकानदारों के अनुसार अगर मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हुई, तो दीपावली के दिन 60 रुपये पीस भी बिक सकती है.

बागमुंडी (बंगाल) से आता है कमल फूल

दीपावली में माता लक्ष्मी की पूजा में कमल फूल का विशेष महत्व होता है. शहर के विभिन्न बाजारों में बागमुंडी (बंगाल) से कमल का फूल लाकर बेचा जाता है. इस बार भी बाजार में कमल फूल की मांग ज्यादा है. लगभग सभी लोग कमल के फूल की खरीदारी करते हैं. इस समय बाजार में 15 से 20 रुपया पीस कलम का फूल बिक रहा है. इसके साथ ही घाटशिला व चाकुलिया से धान लाकर बिक्री की जा रही है. यह 20 से 30 रुपये जोड़ा बिक रहा है.

खोई, बताशा 160 रुपये तो हाथी-घोड़ा मिठाई 200 रुपये किलो बिक रही

साकची स्थित हाथी-घोड़ा मिठाई बेचने वाले रमेश ने बताया कि इस मिठाई को पसंद करने वालों की संख्या हर साल कम हो रही है. पहले की अपेक्षा बिक्री कम होने के कारण इस मिठाई को कम ही बनाया जा रहा है. वहीं चीनी की कीमत भी ज्यादा हो गयी है, जिसके कारण इसके दामों में वृद्धि हो गयी है. इस समय बाजार में खोई, बताशा व इलाइची दाना 160 रुपये किलो बिक रही है, तो हाथी-घोड़ा मिठाई 200 रुपये किलो बिकी रही है.

पूजन सामानों की लिस्ट

स्पेशल पूजा सामग्री पैकेट- 151 रुपयेदीया सामान्य – 20 रुपये दर्जन

दीया डिजाइन वाला- 30 से 40 रुपये दर्जनरोली- पांच रुपये पैकेट

धान- 20 से 30 रुपये जोड़ा

मौली-10 रुपये पैकेट

मधु- 10 रुपयेअबीर- 10 रुपये पैकेट

गंगा जल- 10 रुपये बोतलगुलाल- 10 रुपये पैकेट

सिंदूर- पांच रुपये पैकेटहल्दी- 10 रुपये पैकेट

कौड़ी- पांच रुपये पीससुपारी- पांच रुपये पीस

कपूर- पांच रुपये पीसपूजा वाला घी- 60 रुपये पाव

दीपक बाती- 10 रुपये पैकेटकुमकुम- 10 रुपये पैकेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel