13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : दीपावली पर सुरक्षित पटाखा जलायें, जल जाने पर तुरंत अस्पताल लायें, आपातकालीन नंबर जारी

Jamshedpur News : दीपावली के दौरान अधिकतर लोग पटाखे जलाते हैं, लेकिन इससे गंभीर चोट या जलने का खतरा बना रहता है.

Jamshedpur News :

दीपावली के दौरान अधिकतर लोग पटाखे जलाते हैं, लेकिन इससे गंभीर चोट या जलने का खतरा बना रहता है. एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड के एचओडी डॉ. ललित मिंज ने बताया कि छोटे बच्चों को बिना निगरानी पटाखा फोड़ने से गंभीर चोट लग सकती है. हाथ में पकड़कर पटाखा जलाने से हाथ और चेहरा झुलस सकता है. इसलिए लोगों को सावधानीपूर्वक पटाखा फोड़ना चाहिए. डॉ. ललित मिंज ने सभी से अनुरोध किया है कि पटाखा फोड़ते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत उचित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचें.

पटाखा जलाते समय बरतें ये सावधानियां

बच्चों को हमेशा बड़े लोगों की निगरानी में ही पटाखा जलाने दें.

पटाखे केवल खुले स्थान पर ही जलायें.

पास में पानी की बाल्टी रखें.

पटाखा जलाने के बाद सुरक्षित दूरी बनाये रखें और उसके ऊपर झुकें नहीं.

अगर कोई पटाखा नहीं जल रहा है, तो उसे दोबारा न जलायें.

लंबे बाल पीछे बांधें और ढीले कपड़े न पहनें.

जल जाने पर प्राथमिक उपचार

जले हुए हिस्से को तुरंत ठंडे पानी से धोएं, इससे जलन कम होगी और फफोले नहीं पड़ेंगे.

गंभीर जलन होने पर मोटे कपड़े से ढककर तुरंत अस्पताल ले जायें.

हाथ जलने पर उसे उठाकर रखें और अस्पताल लायें.

आंख में चोट लगने पर तुरंत नेत्र विशेषज्ञ को दिखायें.

आपातकालीन नंबर

एंबुलेंस: 108 / 102

एमजीएम अस्पताल : 0657-2423215सदर अस्पताल : 8986886430

टेल्को अस्पताल : 0657-6695601टीएमएच : 0657-6641122

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel