13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : भाजपा की जीत से राज्य की दिशा व दशा तय होगी : विद्युत वरण महतो

Jamshedpur News : सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में सत्ता पक्ष पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि स्थानीय मतदाता भाजपा के साथ है.

घाटशिला उप चुनाव में मतदाता भाजपा के साथ : सांसद

Jamshedpur News :

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में सत्ता पक्ष पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि स्थानीय मतदाता भाजपा के साथ है. इस बार घाटशिला विधानसभा की जनता ने तय कर लिया है कि बिना किसी के बहकावे में आये भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करना है. बिष्टुपुर स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला में भाजपा की जीत से राज्य की दशा व दिशा तय होगी. साथ ही जनविरोधी सरकार की विदाई का भी ऐलान होगा.

भाजपा के नेता व कार्यकर्ता हर एक घर तक पहुंच कर यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर हेमंत सोरेन की सरकार ने छह साल में घाटशिला को क्या दिया. पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं को भी राज्य में रोकने का प्रयास किया गया. धालभूमगढ़ हवाई अड्डा के निर्माण में यदि राज्य सरकार अड़ंगा नहीं लगाती तो निर्माण कार्य शुरू हो गया होता. हवाई अड्डा निर्माण से क्षेत्र के लोगों के अलावा आसपास कई तरह के नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel