एसयूवी कार में सवार थी पांच वर्षीय बच्ची
Jamshedpur News :
कदमा लिंक रोड में गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी एसयूवी कार में तेज रफ्तार से कार ने धक्का मार दिया. सड़क किनारे खड़ी कार में कदमा अनिल सुरपथ ए रोड निवासी सौमित्रो सरकार अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ सवार थे. अचानक धक्का मारने से सौमित्रो सरकार की एसयूवी कार (डब्लूबी 42 बीडी 2135) क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद धक्का मारने वाली कार (जेएच05एवाई 1144) में सवार युवकों ने हंगामा किया. सौमित्रो सरकार ने जब इसका विरोध किया, तो दूसरी कार में सवार युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी जुट गये थे. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. लोगों की भीड़ व पुलिस को देख दूसरे कार में सवार युवक वहां से चले गये. इस मामले में सौमित्रो सरकार ने कदमा थाना में लिखित शिकायत की है. सौमित्रो सरकार के अनुसार वह अपनी पांच वर्षीय बेटी को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में बेटी को पानी पिलाने के लिए कार रोकी थी. इसी बीच पीछे से आयी तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया. धक्का मारने से बेटी काफी डर गयी. धक्का मारने के बाद कार चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और हंगामा भी किया. पुलिस कार चालक व उसमें सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

