जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव एक बार फिर से कोर्ट के विवादों में फंस सकता है. बताया जाता है कि यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय मंगलवार को रांची पहुंचे. रांची में विशेषज्ञों और अन्य के साथ मंत्रणा की.
इसके बाद वे श्रम विभाग के अधिकारियों से भी मिले. एजीएम (आमसभा) के मसले पर भी वहां चर्चा हुई और चुनाव कैसे कराया जाये, इसको लेकर विस्तार से बातचीत की गयी. वहीं, एजीएम के अलावा चुनाव कराने को लेकर अधिवक्ताओं से भी रायशुमारी की गयी. बताया जाता है कि कई तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी ली गयी है.
मेटल फेडरेशन की बैठक में शामिल होने जायेंगे रघुनाथ
इंडियन मेटल फेडरेशन की बैठक में शामिल होने के लिए रघुनाथ पांडेय बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में रहेंगे. वे दिल्ली रवाना होने के पहले अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की भी अपील कर दी है. हालांकि, उन्होंने खुद मीडिया में कुछ नहीं कहा है.
चुनाव सदन ने टाला, कोई जान-बूझकर कोर्ट जाना चाहे, तो क्या करूं
चुनाव सदन ने टाला. सदन अगर आज कहेगा तो आज चुनाव करा देंगे. कोई जान-बूझकर कोर्ट जाना चाहे तो मैं क्या करूंगा, जहां तक चुनाव कराने की बात है तो चुनाव हर बार तीन साल तक होता रहा. जो लोग कोर्ट जा रहे हैं वे लोग खुद छह साल तक राज करते रहे, लेकिन उस वक्त संविधान या कानून की याद नहीं आयी. आज वे लोग कोर्ट जाना चाहते है. मैं कुछ नहीं कर सकता.
पीएन सिंह, अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन