जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव टालने पर गुरुवार को मुहर लग गयी. विपक्ष के हंगामे के बीच 27 फरवरी को हुए कमेटी मीटिंग के मिनट्स को पारित कर दिया गया. इस बीच दोनों गुटों ने अपने-अपने दावे पेश किये. कमेटी मीटिंग सुबह नौ बजे शुरू हुई.मीटिंग की शुरुआत में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात 27 फरवरी को हुए कमेटी मीटिंग पर विस्तृत चर्चा की गयी और मिनट्स पढ़कर सुनाया गया. अध्यक्ष पीएन सिंह ने अध्यक्षता की जबकि महामंत्री बीके डिंडा ने मिनट्स पारित कराया. पूरी कार्रवाई की संपुष्टि करायी गयी.
मिनट्स पढ़ने के बाद इसको पारित कराने की जैसे ही बारी आयी, वैसे ही सत्ता पक्ष के सारे कमेटी मेंबरों ने अपना हाथ उठा लिया. वहीं, विपक्ष के नेता और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय सदन में सबसे पीछे अपने साथी कमेटी मेंबरों के साथ बैठे थे. इन लोगों ने विरोध करना चाहा और फिर स्टेज तक आने की कोशिश शुरू की तब तक मीटिंग को अगली बैठक के लिए अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया, जिसके बाद सभी लोग बाहर निकल गये.
विपक्ष श्रमायुक्त से करेगी शिकायत. चुनाव टालने के लिए किये गये फैसले को श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्टार के पास चुनौती देने की तैयारी की गयी है. विपक्ष की ओर से चलाये गये हस्ताक्षर अभियान को सम्मानजनक रिस्पांस मिला है. करीब 60 कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि होली के बाद इसकी शिकायत दर्ज करायेगी.
चुनाव टालने को मंजूरी
चुनाव टालने को मंजूरी दे दी गयी है. मीटिंग के मिनट्स को कंफर्म करा लिया गया है. इसमें किसी तरह का कोई संशय की स्थिति नहीं है. इसे बहुमत के साथ पारित कर दिया गया है.
बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन