अगर रेलवे बोर्ड इसमें संशोधन नहीं करता है तो आने वाले दिन में बड़ा आंदोलन किया जायेगा. जुगसलाई स्थित एक होटल में सोमवार को आयोजित गार्ड काउंसिल की 21वीं जनरल बॉडी मीटिंग में टाटानगर, आदित्यपुर, आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल के कई गार्ड मौजूद थे.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के महासचिव एके श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एआइजीसी के अध्यक्ष बीआर सिंह, ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन के एमएन प्रसाद, जोनल सचिव पारस कुमार और तापस चट्टराज मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोतोलन कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन गार्ड एसोसिएशन के दीपक शर्मा ने किया. कार्यक्रम टाटानगर कमेटी के सचिव एनएन सिंह ने भी विचार रखे.