18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील आगे बढ़ेगी, तो शहर भी बढ़ेगा : नरेंद्रन

जमशेदपुर: टाटा स्टील आगे बढ़ेगा तो शहर भी आगे बढ़ेगा. यह बातें टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में जमशेदपुर सिटीजन फोरम की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर टाटा स्टील के पूर्व एमडी हेमंत मधुसूदन नेरूरकर को विदाई […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील आगे बढ़ेगा तो शहर भी आगे बढ़ेगा. यह बातें टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में जमशेदपुर सिटीजन फोरम की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर टाटा स्टील के पूर्व एमडी हेमंत मधुसूदन नेरूरकर को विदाई दी गयी तथा नये एमडी टीवी नरेंद्रन का अभिनंदन किया गया.

श्री नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी और शहर दोनों ने सौ साल पूरे कर लिये हैं. इसमें नये सिरे से बदलाव की जरूरत है. इसे देखते हुए 2050 तक की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर टाटा स्टील रहेगी तो शहर में खुशहाली रहेगी. यह सबको गांठ बांधकर रखना होगा. टाटा स्टील को सुरक्षित रखना जरूरी है. कंपनी को आगे बढ़ाना और निरंतर मुनाफे की ओर ले जाने की जरूरत है.

पूरे कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने किया, वहीं आरएन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. धन्यवाद ज्ञापन सचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी ने दिया.

कार्यक्रम में मौजूद थे : टाटा पिगमेंट के एमडी प्रकाश सरोडे, तार कंपनी के एमडी नीरजकांत, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, बीएन दीक्षित, हरेंद्र सिंह, आरके सिन्हा, सुबोध श्रीवास्तव, उमेश सिंह, आरएन राणासरिया, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय समेत कई अन्य लोग.

ये सारी संस्थानों ने दी विदाई और स्वागत किया-महाराष्ट्र हितकारी मंडल, मद्रासी सम्मेलनी, केरला समाजम, दी मिलानी, बंगाल क्लब, आंध्रा एसोसिएशन, उत्कल एसोसिएशन, ब्रrार्षि विकास मंच, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स, एसिया, सिया, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, राजस्थान मैत्री संघ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, वरिष्ठ नागरिक संघ, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, परिवर्तन, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन, क्षत्रिय संघ, टैक्स बार एसोसिएशन, तुलसी भवन, बिल्डर्स एसोसिएशन, पंजाबी एसोसिएशन समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें