जमशेदपुर: सत्याग्रह आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जमशेदपुर भी आये थे. शहर में उन्होंने कई बैठकें भी की थीं, जिनमें उन्होंने अहिंसा के बल पर सत्य की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा लोगों को दी थी. जमशेदपुर डाक विभाग उक्त आंदोलन को पुन: जीवंत बनाने की पहल कर रहा है.
विभाग महात्मा गांधी के शहर आगमन पर आधारित डाक कवर जारी कर रहा है, जिसे 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तुलसी भवन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के दौरान जारी किया जायेगा. इससे पहले जमशेदपुर डाक विभाग जुबिली पार्क और कन्या भ्रूण हत्या पर भी डाक टिकट जारी कर चुका है.
विगत वर्ष तुलसी भवन में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में ही माय टिकट योजना लांच की गयी थी, जिसमें पांच सौ रुपये देकर कोई भी व्यक्ति अपनी तसवीर वाला डाक टिकट बनवा सकता है. इस योजना से डाक विभाग को काफी राजस्व की भी प्राप्ति हुई.