17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा एक वैचारिक आंदोलन : अर्जुन मुंडा

भाजपा एक वैचारिक आंदोलन : अर्जुन मुंडाभाजपा के स्थापना दिवस को लेकर समारोह आयोजित, कई पुराने कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान-अतिथियों ने बैलून उड़ाकर कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस की खुशियां मनायींवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर भाजपा एक दल नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है. आज का दिन उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष को याद करने का दिन […]

भाजपा एक वैचारिक आंदोलन : अर्जुन मुंडाभाजपा के स्थापना दिवस को लेकर समारोह आयोजित, कई पुराने कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान-अतिथियों ने बैलून उड़ाकर कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस की खुशियां मनायींवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर भाजपा एक दल नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है. आज का दिन उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष को याद करने का दिन है, जिनके बलिदान और संघर्ष की बदौलत पार्टी का इतना बड़ा स्वरूप खड़ा हुआ है. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. वे बुधवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर साकची धालभूम क्लब में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथ संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी एवं वरिष्ठ नेता मनोरंजन दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. श्री मुंडा ने कहा कि आज जिस ऊंचाई पर भाजपा खड़ी है, उसकी गरिमा को बनायें रखना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा की विचारधारा का विस्तार होना चहिये. जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा, हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा की देश में पहली बार गैर कांग्रसी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसके मुखिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व लीडर बनने की राह पर चल पड़ा है. कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित होना चाहिए की देश में पहली सरकार है जो विचारधारा के बल पर बनी है. अपने संबोधन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी जी ने कहा की 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी ने एक राष्ट्रवादी दल भाजपा का गठन किया था. उन्होंने जनसंघ के गठन से लेकर आज तक की स्थितियों का विस्तार से वर्णन किया. समारोह में जनसंघ काल से सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जय नारायण सिंह, मनमोहन चौधरी, अनमोल शर्मा, विमला देसाई, कैलाशपति मिश्र, कल्याणी शरण, सीताकांत पांडेय, मैनेजर पांडेय, सुखदेव गिरी, महेंद्र जैन, सुरेंद्र मिश्रा, साधु राम जैन एवं अन्य शामिल थे. समारोह को जिलाध्यक्ष नन्द जी प्रसाद एवं वरिष्ठ नेता मनोरंजन दास, पूर्व सांसद आभा महतो ने भी संबोधित किया. मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रदेश नेता मनोज सिंह, झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला, राजन सिंह, हरेंद्र पांडेय, कल्याणी शरण, रमेश हांसदा, विकास सिंह, रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव, सांसद विद्युत वरण महतो के सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भी उपस्थित थे. आडवाणी की पत्नी के निधन पर आतिशबाजी रद्दप्रवक्ता अनिल मोदी ने बताया की देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमल आडवाणी के निधन के कारण समारोह को संक्षिप्त किया गया. आतिशबाज़ी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. तय किया गया कि गुरुवार की शाम पांच बजे जिला भाजपा द्वारा कमला आडवाणी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन साकची स्थित जिला कार्यालय में किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें