कुछ को मुबंई, दिल्ली में भेजकर इंटरव्यू करा बाहर भेज कर लोगों में विश्वास पैदा करती है, फिर वैसी प्लेसमेंट एजेंसियां विज्ञापन जारी कर सैकड़ों युवकों की भीड़ जमा कर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाती है. शहर में मानगो, जुगसलाई, परसुडीह, आजादनगर में इस तरह की प्लेसमेंट एजेंसिया काम कर रही है. कुछ प्लेसमेंट एजेंसी पर पुलिस ने रोक लगा रखी है. हाल के दिनों में देश में कई ऐसे एजेंसियों पर भारत सरकार ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
अप्रैल फूल न बनें: सुहाने सपने दिखाकर युवाओं को फांसा जा रहा
गरीबी और तंगहाली से परेशान नवयुवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर प्लेसमेंट एजेंसियां अपना शिकार बना रही है. कार्यालय में बुलाकर बेरोजगारों को अरब देश में कंपनी में वेंकेंसी का आंकड़ा, पैकेज व अन्य तामझाम को दिखाकर उन्हें जाल में फंसाती है. कुछ को मुबंई, दिल्ली में भेजकर इंटरव्यू करा बाहर भेज […]
गरीबी और तंगहाली से परेशान नवयुवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर प्लेसमेंट एजेंसियां अपना शिकार बना रही है. कार्यालय में बुलाकर बेरोजगारों को अरब देश में कंपनी में वेंकेंसी का आंकड़ा, पैकेज व अन्य तामझाम को दिखाकर उन्हें जाल में फंसाती है.
दर्ज मामले एक नजर में
23 फरवरी 16 : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नसीम खान व शहनवाज से 1.55 लाख की ठगी
19 जनवरी 16 : आजादनगर के आदिद हुसैन से दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार की ठगी.
14 जनवरी 16 : कीताडीह के मो इंतकाम को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 हजार की ठगी.
8 अप्रैल 15 : बर्मामाइंस में कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक युवकों से 50 लाख की ठगी.
21 अप्रैल 15 : परसुडीह चर्च रोड में
रहने वाले अनिल तिवारी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है. जिला पुलिस की टीम को मानगो तथा जुगसलाई कुछ प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कारोबार चलाने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने जांच के बाद इंटरव्यू में रोक लगा दी. कुछ पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. कुछ एक दो युवकों को पासपोर्ट भी एजेंसी ने जब्त किया था. 15-16 एजेंसी के खिलाफ शिकायत आयी थी.
चंदन झा, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement