10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 गाड़ियां नहीं चलीं, बहरागाेड़ा में 200 व 35 बड़बिल में रोकी गयीं

जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसाेसिएशन के बैनर तले भारी वाहन चालकाें की अनिश्चितकालीन हड़ताल का पहले दिन शनिवार को व्यापक असर देखने काे मिला. जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट मैदान में करीब 700 गाड़ियां बाहर नहीं निकली. एसाेसिएशन के सदस्याें ने बहरागाेड़ा में शिविर लगाकर बाहर से आनेवाली करीब 200 गाड़ियाें काे राेक दिया. बड़बिल से 35 गाड़ियाेें लाेड हाे गयी थी.

जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसाेसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिखा असर

जमशेदपुर : जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसाेसिएशन के बैनर तले भारी वाहन चालकाें की अनिश्चितकालीन हड़ताल का पहले दिन शनिवार को व्यापक असर देखने काे मिला. जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट मैदान में करीब 700 गाड़ियां बाहर नहीं निकली. एसाेसिएशन के सदस्याें ने बहरागाेड़ा में शिविर लगाकर बाहर से आनेवाली करीब 200 गाड़ियाें काे राेक दिया. बड़बिल से 35 गाड़ियाेें लाेड हाे गयी थी.

उनके मालिकाें काे जब खबर मिली, ताे उन्हाेंने गाड़ियाें काे खड़गपुर नहीं भेजने का फैसला किया और आंदाेलन काे समर्थन दिया. जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसाेसिएशन, जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन एवं जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हड़ताल का आह्वान किया गया है. एसाेसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह, संरक्षक डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में डिमना पार्किंग में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन को बंद कराया गया, जबकि संरक्षक धनंजय राय और सचिव मनीष कुमार के नेतृत्व में बहरागाेड़ा में गाड़ियाें काे राेका गया.

अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने कहा कि बहरागाेड़ा के विधायक समीर महंती ने रविवार काे एसाेसिएशन से मिलने की बात कही है. हड़ताल के कारण काेल्हान में आयरन ओर की लाेडिंग का काम पूरी तरह से ठप हाे गया है. एसाेसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सीरे ने कहा कि खड़गपुर की रश्मि मेटालिक और ओडिशा मेटालिक द्वारा झारखंड के ट्रक मालिकाें काे ओडिशा के ट्रकाें से 500 रुपये प्रति टन कम दिये जा रहे हैं, जबकि काेल्हान के चालकाें काे इससे काफी अधिक राशि का खर्च कर माल काे गंतव्य तक पहुंचाना पर रहा है.

डीजल के दाम में 15 रुपये लीटर की वृद्धि हाे गयी है. राजनगर के पास मुरुडीह पुलिया के क्षतिग्रस्त हाेने के कारण 60 किलाेमीटर लंबे मार्ग से वाहनाें काे लेकर जाना पड़ता है. नया टोल टैक्स चालू किया गया है, जिसमें अप-डाउन 740 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं. आंदाेलन में संरक्षक धनंजय राय, सचिव मनीष कुमार, रत्नेश सिंह, सुजीत सिंह, निर्मल सिंह, बिट्टू तिवारी, पारसनाथ, राजीव रंजन सिंह, टिक्कू सिंह आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें