वन टाइम इंवेंस्टमेंट पर दस गुणा रिस्क कवरसिंगल प्रीमियम पॉलिसी जीवन शिखर की लांचिंग कल (ऋषि-19)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय जीवन बीमा निगम सोमवार को सिंगल प्रीमियम प्लान पॉलिसी ‘जीवन शिखर’ लांच करेगा. जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने शनिवार काे बिष्टुपुर स्थित जीवन प्रकाश कार्यालय में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 31 मार्च 2016 तक इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. 6 से 45 साल तक के लाेग इसका लाभ उठा सकते हैं. इसमें वन टाइम इंवेस्टमेंट किया जायेगा, जिसका लाभ 15 साल तक मिलेगा. दुर्घटना हाेने पर पॉलिसी की रकम का दस गुणा लाभ भी मिलेगा. 6 साल के बच्चे के लिए कम से कम 40 हजार का वन टाइम प्रीमियम लगेगा. इसके पूरा हाेने पर एक लाख रुपये आैर 20 हजार का अतिरिक्त बाेनस प्रदान किया जायेगा. मैच्यूरिटी के दाैरान मिलनेवाली राशि पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. श्री पटनायक ने बताया कि वित्तीय वर्ष के दाैरान टैक्स की बचत करनेवालाें के लिए यह पॉलिसी काफी फायदेमंद साबित हाेगी. इस पॉलिसी पर लाेन की भी उपलब्धता है. धन की अधिक जरुरत महसूस हाेने पर इसे सरेंडर भी किया जा सकता है. इस दाैरान विक्रय प्रबंधक मनाेज नथानियल भी माैजूद थे.
Advertisement
वन टाइम इंवेंस्टमेंट पर दस गुणा रस्कि कवर
वन टाइम इंवेंस्टमेंट पर दस गुणा रिस्क कवरसिंगल प्रीमियम पॉलिसी जीवन शिखर की लांचिंग कल (ऋषि-19)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय जीवन बीमा निगम सोमवार को सिंगल प्रीमियम प्लान पॉलिसी ‘जीवन शिखर’ लांच करेगा. जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने शनिवार काे बिष्टुपुर स्थित जीवन प्रकाश कार्यालय में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 31 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement