रोटी नहीं दे सकता तो, रोजी न छीने प्रशासन : चंपई (उमा 8)- बिष्टुपुर बाजार में अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाने का विरोध-बिष्टुपुर बाजार में चंपई साेरेन ने की सभा, माैजूद थे कई दुकानदारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाये गये दुकानदाराें के समर्थन में झामुमाे खड़ा हो गया है. इसे लेकर बिष्टुपुर बाजार सुलभ शाैचालय के पास मंगलवार काे एक सभा की गयी. यहां झामुमाे के काेल्हान प्रभारी विधायक चंपई साेरेन ने कहा कि प्रशासन गरीबाें की दुकानाें पर अतिक्रमण के नाम पर बुलडाेजर चलाना बंद करे. अगर प्रशासन गरीबाें काे राेटी नहीं दे सकता है, ताे राेजी छीनने का अधिकार उसे किसने दिया. प्रशासन को गरीब आदिवासियाें की जमीन पर खड़े भवन-मकानाें पर बुलडाेजर चलाना चाहिए. हाइकाेर्ट ने भूमिज की जमीन खाली कराने का आदेश जिला प्रशासन काे दिया है, लेकिन उक्त जमीन खाली नहीं करायी जा रही है. सभा में झामुमाे के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि कंपनी में मजदूराें का शाेषण हाे रहा है. उन्हें उचित मेहनताना नहीं मिल रहा है. स्थायी प्रवृत्ति के कार्य अस्थायी मजदूराें से कराये जा रहे हैं. यह जानते हुए भी प्रशासन चुप है. मौके पर स्थानीय दुकानदाराें ने कागजात भी प्रस्तुत किये, जिसमें बताया गया कि स्टे के बाद भी उनकी दुकानें ताेड़ दी गयी. झामुमाे नेताआें ने इसके खिलाफ जल्द ही जमशेदपुर में स्तरीय सभा की जायेगी.
Advertisement
रोटी नहीं दे सकता तो, रोजी न छीने प्रशासन : चंपई (उमा 8)
रोटी नहीं दे सकता तो, रोजी न छीने प्रशासन : चंपई (उमा 8)- बिष्टुपुर बाजार में अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाने का विरोध-बिष्टुपुर बाजार में चंपई साेरेन ने की सभा, माैजूद थे कई दुकानदारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाये गये दुकानदाराें के समर्थन में झामुमाे खड़ा हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement