जमशेदपुर: दि टिनप्लेट फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी की 72वीं वार्षिक आम सभा हुई. इसमें शुद्ध लाभ को नौ प्रतिशत लाभांश पर बांटने का निर्णय लिया गया.
साधारण ऋण की सीमा एक लाख से बढ़ा कर 1.50 लाख रुपये करने, आकस्मिक ऋण व त्योहार ऋण को तीन हजार से बढ़ा कर पांच हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया.
अंश धारकों को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये तक का अंश लेने तथा अनिवार्य जमा को 500 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये करने पर भी सहमति बनी. आम सभा में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एसके मुबारक हुसैन, संयुक्त सभापति सेवियो जी रिबेलो, उप सभापति संजय कुमार सिंह, सदस्य अनिल कुमार, केके तिवारी, मो आलम, अशोक कुमार राय, बुद्धदेव कर्मकार, दिनेश कुमार शर्मा, एसके दास, रंजीत सिंह व दिग्विजय सिंह आदि मौजूद थे.