घाटशिला विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष नये आवेदकों को लाइसेंस देने का आदेश
Jamshedpur News :
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस साल जिले के 24 खुले मैदानों में पटाखा बिक्री के लिए 537 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिया है. वहीं, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने पटाखा लाइसेंस को लेकर जारी दिशा-निर्देशों में 48 घंटे के भीतर एक बार फिर संशोधन किया है. पहले जारी निर्देश में आयोग ने केवल वर्ष 2024 में लाइसेंस प्राप्त दुकानदारों को ही 2025 में लाइसेंस देने का आदेश दिया था. इसके चलते प्रशासन ने लगभग डेढ़ सौ नये आवेदकों के लाइसेंस रोक दिये थे. शुक्रवार को इन नये दुकानदारों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर अपनी बात रखी. डीसी ने पूरी स्थिति आयोग को बतायी और रिपोर्ट भेजी. इसके बाद आयोग ने संशोधित आदेश जारी करते हुए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी नये आवेदकों को भी अस्थायी पटाखा बिक्री लाइसेंस देने की अनुमति दी.कहां कितने लाइसेंस दिये
साकची आमबगान-101,कदमा गणेश पूजा मैदान- 84, क्लब हाउस बिष्टुपुर-17, दुर्गापूजा मैदान बारीडीह-39, सर्कस मैदान गोलमुरी-18, बागबेड़ा वायरलेस मैदान-06, हरिजन स्कूल भालूबासा के समीप-15, संडे मार्केट-07, दुर्गापूजा मैदान बर्मामाइंस-27,गड्ढा मैदान सिदगोड़ा-15, राम मंदिर के समीप सोनारी- 23, सबुज कल्याण संघ टेल्को-35, एन टाइप दुर्गा पूजा मैदान टेल्को-21, आरपी पटेल स्कूल मैदान जुगसलाई-48, गांधी मैदान मानगो-30, ईचड़ाशोल लोक निर्माण मैदान-12, शिवमंदिर मैदान कटिंग-03, जादूगोड़ा मार्केट सेंटर वाला मैदान-13, मुसाबनी मैदान-04, इंदिरा मार्केट घाटशिला-04, सर्कस मैदान दाहीगोड़ा-05, मऊभंडार बारी मैदान-06, आंचलिक मैदान महुलिया गालूडीह-01, धालभूमगढ़ काली मंदिर के समीप मैदान-5 कुल 537 दुकानदारों को मिला अस्थायी लाइसेंस.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

