जमशेदपुर.बस से गिर कर घायल विधवा संजू कुमारी को इलाज में सहायता दिलाने की मांग आरपीआइ के सदस्यों ने सिटी एसपी से की है.रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव हेमा घोष के नेतृत्व में साकची कालीमाटी रोड में हावड़ा ब्रिज के पास भवानी शंकर मिनी बस कंडक्टर के द्वारा धक्का देने से घायल विधवा संजू कुमारी के इलाज हेतू सहायता दिलाने के लिए सिटी एसपी चंदन झा से मिले.रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव हेमा घोष के नेतृत्व में सिटी एसपी चंदन झा से मिल कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. घटना 16 मई 2015 की है. घटना के संबंध में सिटी एसपी को बताया कि 16 मई को संजू छोटा गोविंदपुर से साकची अपने आरपीआई के कार्यालय आ रही थी. साकची आने पर उन्होंने बस को धीमी करने के लिए कहा,लेकिन बस धीमी किये बिना कंडक्टर ने संजू को धक्का दे दिया. जिससे की वह बस से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.संजू को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है. हेमा घोष ने बताया कि संजू का पूरा परिवार उस पर आश्रित है. लेकिन वह शारीरिक रुप से काम असहाय हो गई है. इस संबंध में गोलमुरी थाना में भी शिकायत दर्ज करायी गई थी,लेकिन पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. आरपीआइ के सदस्यों ने सिटी एसपी से संजू कुमारी को न्याय दिलाने की मांग की है.
Advertisement
मुआवजा व न्याय के लिए सिटी एसपी से मिले आरपीआइ के सदस्य (फोटो आरपीआइ के नाम से ) असंपादित
जमशेदपुर.बस से गिर कर घायल विधवा संजू कुमारी को इलाज में सहायता दिलाने की मांग आरपीआइ के सदस्यों ने सिटी एसपी से की है.रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव हेमा घोष के नेतृत्व में साकची कालीमाटी रोड में हावड़ा ब्रिज के पास भवानी शंकर मिनी बस कंडक्टर के द्वारा धक्का देने से घायल विधवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement