संवाददाता,जमशेदपुरझारखंड प्रदेश पान-तांती स्वांसी कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन मौजूद थे. इसके दौरान झारखंड पान-तांती स्वांशी कल्याण समिति के महासचिव- विजय कुमार दास ,प्यारेलाल साहू, डा. झरानंद दास, श्रीधर दास मौजूद थे. चंपई सोरेन ने कहा कि समाज को विकसित व समृद्ध बनाने के लिए एकजुटता और शैक्षणिक रूप से मजबूत करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पान-तांती जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मांग पुरानी है. राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. बच्चों ने रंगारंग गीत-संगीत व नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस अवसर पर निर्मल बागती, सुरेश दास, हेमंत पान, उपंेद्र दास, मनोज दास, लखन दास, सुरेंद्र दास, बनमाली दास, उमाकांत दास, विश्वनाथ तंतुबाई, रजनीकांत भंज, गुरुदेव पात्रो, परसुराम तांती, प्रभाकर दास, सुभाष बागती, सुधान पात्रो बिरज पात्रो, योगेश्वर पात्रो, योगेन दास, लखन दास, शत्रुघ्न तंतुबाई व अन्य उपस्थित थे. जिला व नगर कमेटी का गठनसम्मेलन में जिला व नगर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जिला कमेटी में अध्यक्ष-निर्मल चंद्र बागती, सचिव-संजीवन पातर, संयुक्त सचिव-गंगाधर पातर, कोषाध्यक्ष-बलभद्र दास को जिम्मेवारी सौंपा गयी है. नगर कमेटी में अध्यक्ष-उमाकांत दास, सचिव-हेमंत कुमार पान, सहसचिव-नंदलाल पात्रो, उपाध्यक्ष-नंदलाल दास, संगठन सचिव-सुरेश दास को बनाया गया है.
Advertisement
समृद्ध समाज के लिए एकजुटता व शिक्षा जरूरी: चंपई – फोटो दूबे जी 14, 15
संवाददाता,जमशेदपुरझारखंड प्रदेश पान-तांती स्वांसी कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन मौजूद थे. इसके दौरान झारखंड पान-तांती स्वांशी कल्याण समिति के महासचिव- विजय कुमार दास ,प्यारेलाल साहू, डा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement