27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर 15 हजार की ठगी

जमशेदपुर: भारतीय वन विभाग का विज्ञापन जारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की ठगी की गयी. मामले की जानकारी एनएच-33 स्थित सिद्धू कान्हू बस्ती में रहने वाले सौमेन सेनापति ने सिटी एसपी को दी. सिटी एसपी कार्तिक एस ने एमजीएम थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. एसपी […]

जमशेदपुर: भारतीय वन विभाग का विज्ञापन जारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की ठगी की गयी. मामले की जानकारी एनएच-33 स्थित सिद्धू कान्हू बस्ती में रहने वाले सौमेन सेनापति ने सिटी एसपी को दी. सिटी एसपी कार्तिक एस ने एमजीएम थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. एसपी को दिये गये ज्ञापन में सौमेन ने कहा है कि पिछले दिनों एक अखबार में भारतीय वन विभाग नयी दिल्ली में फिल्ड ऑफिसर पद में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया. विज्ञापन में 08588097629, 08588097354 तथा 08377896563 पर संपर्क करने की बात कही गयी थी.

सौमेने ने उक्त नंबर पर संपर्क किया. उससे फोन पर ही इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने की जानकारी देने के बाद उन्होंने एसबीआइ बैंक का एकाउंट नंबर 20162406609 (खाताधारी का नाम कुणाल सिंह) / 20176188176 (खाताधारी का नाम संदीप) पर रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सौ रुपये जमा कराये.

इसके बाद सिक्यूरिटी मनी के तौर पर 15, 300 रुपये ट्रेनिंग के नाम पर दो दिनों के अंदर उक्त खाता नंबर पर जमा कराये गये. जमा लेने के बाद उसे कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर अधिकारी जमशेदपुर आकर ट्रेनिंग देंगे. एक सप्ताह के बाद दोबारा फोन करने पर 7,625 रुपये की राशि मांगी गयी.संदेह होने पर उसने वन विभाग से संपर्क किया, तो पता चला कि उसके साथ जालसाजी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें