जमशेदपुर: मुंबई में आयोजित इकोनॉमिक्स टाइम्स अवार्ड 2014 में टाटा स्टील को कॉरपोरेट सिटीजन ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कंपनी की ओर से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने यह अवार्ड ग्रहण किया.
कंपनी को अपने संचालन क्षेत्रों में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया.
पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील के कारोबार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह अवार्ड हमारे विश्वास को मजबूती प्रदान करता है. कॉरपोरेट सिटीजन अवार्ड के लिए जूरी ने उन कंपनियों पर विचार किया जिन्होंने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. जूरी में माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नडेला की अध्यक्षता में प्रख्यात हस्तियां शामिल थीं.