जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 23 जनवरी को की जायेगी. इसके लिए रांची से पर्यवेक्षकों की टीम जमशेदपुर बार एसोसिएशन के कार्यालय आयेगी. पर्यवेक्षक की मौजूदगी में स्क्रूटनी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जायेगी.
उसके बाद नाम वापसी की तिथि संभवत: 24 जनवरी तय की जायेगी. वहीं गुरुवार को पर्यवेक्षकों की टीम जमशेदपुर बार एसोसिएशन में आकर चुनाव प्रक्रिया की जांच करेगी. इस दौरान चुनाव से संबंधित परेशानियों का निदान भी पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा की जायेगी, ताकि कई दिनों से चल रही परेशानियों को समाप्त किया जा सके.
चुनाव में नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने को लेकर पर्यवेक्षकों के सामने लोग अपनी बात रख सकते हैं. जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि सात फरवरी है. मतदान सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. आठ फरवरी को सुबह 9.30 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी.