7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागलनगर में रविदास पर फायरिंग में एक गिरफ्तार

जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर में रवि दास पर फायरिंग मामले में पुलिस ने विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह के मो. कलाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेते गिरोह के संतोष ठाकुर, दिवाकर व अन्य की तलाश में कई जगहों पर छापामारी की है. जानकारी के अनुसार गिरोह के कुछ सदस्य रविवार को निर्मल बस्ती […]

जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर में रवि दास पर फायरिंग मामले में पुलिस ने विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह के मो. कलाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेते गिरोह के संतोष ठाकुर, दिवाकर व अन्य की तलाश में कई जगहों पर छापामारी की है. जानकारी के अनुसार गिरोह के कुछ सदस्य रविवार को निर्मल बस्ती में घूमते नजर आये हैं. हालांकि निर्मल बस्ती में फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. हेते गिरोह के साथ रवि दास की दुश्मनी थी.

रविदास को प्रशासन ने तड़ीपार किया था. इधर, टीएमएच में रविदास के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. इस मामले में घायल रविदास के बयान पर विकास सिंह उर्फ हेते, संतोष ठाकुर, दिवाकर और अन्य चार पांच युवकों के खिलाफ सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दोनों गिरोह में पूर्व से चल रही है दुश्मनी : सोनारी निर्मल बस्ती के रवि दास और विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह में पूर्व से दुश्मनी चल है. दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर हत्या, फायरिंग के वारदात हुए हैं.11 मई 2018 को हेते गिरोह के युवकों ने रवि दास गिरोह के युवकों पर फायरिंग की थी. जिसमें नैना धीवर और श्यामू धीवर को गोली लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें