काशीडीह /जमशेदपुर : सोमवार को रघुवर दास काशीडीह में जब पदयात्रा में थे, ताे उस वक्त समर्थकों में टकराव होते-होते बचा. पुलिस ने मोर्चा संभाला और इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कार्यकर्ताआें के साथ काशीडीह काेयला टाल मान सराेवर चाैक की आेर बढ़ गया.
झाविमाे कार्यकर्ताआें के मुताबिक चुनाव प्रचार के दाैरान मुख्यमंत्री के साथ चल रहे किसी युवक ने मैदान में खड़े झाविमाे कार्यकर्ताआें पर टिप्पणी कर दी. इसकी जानकारी युवकाें ने काशीडीह प्रधान कार्यालय में आकर दी. उसी वक्त मुख्यमंत्री पदयात्रा करते-करते काशीडीह मंदिर के पास गाेलचक्कर काे पार कर रहे थे.
जेवीएम कार्यालय से काफी संख्या में झाविमो कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर निकले. इस दौरान पुलिसकर्मियाें ने उनके बीच में खड़े हाेकर थाेड़ी दूरी बनायी. इसके बाद मुख्यमंत्री आैर उनके समर्थक आगे-आगे बढ़ते गये, जबकि पीछे से काेयला टाल तक झाविमाे के लाेग अभय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियाें काे मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल काे भेजा गया.