Advertisement
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में 209 बाइ सिक्स को मिलेगी ड्यूटी अब लेबर ब्यूरो से जारी होगी सेंट्रलाइज सूची
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पहल पर टाटा मोटर्स प्रबंधन ने पहले चरण में 209 बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी देने पर सहमति जतायी है. 209 बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने की सूची 19 अक्तूबर को ब्यूरो सीइबी कार्यालय में निकाली जायेगी. बुधवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच तय हुआ […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पहल पर टाटा मोटर्स प्रबंधन ने पहले चरण में 209 बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी देने पर सहमति जतायी है. 209 बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने की सूची 19 अक्तूबर को ब्यूरो सीइबी कार्यालय में निकाली जायेगी. बुधवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच तय हुआ कि एक जुलाई से अभी तक जिनका वर्किंग डे 1 से लेकर 14 है, उन्हें सोमवार से ड्यूटी पर बुलाया जायेगा.
बाइ सिक्स कर्मचारियों को जहां कहीं भी काम होगा उसके हिसाब से भेजा जायेगा. जो व्यक्ति लिस्ट में नाम होने के बावजूद नहीं ज्वाइन करेंगे उसके जगह पर अन्य को मौका दिया जायेगा. वैसे बाइ सिक्स जो ज्वाइन नहीं करेंगे वरीयता में पिछड़ जायेंगे.
यूनियन का प्रयास है कि सभी बाइ सिक्स कर्मचारियों को समान रूप से काम मिले. इसके लिए अब डिवीजन की जगह अब सेंट्रलाइज लेबर ब्यूरो से ड्यूटी देने का प्रावधान किया गया है. बुधवार को टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री के यूनियन ऑफिस में रवि जायसवाल ने अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह के समक्ष उठाया था. रवि जायसवाल का कहना था कि बाइ सिक्स कर्मचारियों के संबंध में जो टीम बनी है उसमें अध्यक्ष, महामंत्री भी प्रबंधन के साथ वार्ता में शामिल होने से बातचीत ज्यादा सकारात्मक होगी.
इसके उपरांत सुबह साढ़े बजे कंपनी के एचआर हेड रवि सिंह, आइआर हेड दीपक कुमार एवं एचआर के अन्य पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य ने बातचीत की. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, हरदीप सिंह सैनी, प्रकाश विश्वकर्मा, चिंटू कुमार, प्रवीण कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement