7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौका से आगे जमशेदपुर तक फोर लेन सड़क का रास्ता साफ

जमशेदपुर : चौका से आगे जमशेदपुर तक फोर लेन सड़क की योजना की अड़चनें खत्म हो गयी हैं. इस हिस्से में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जमीन नहीं मिलने की वजह से चौड़ीकरण का काम बाधित था, लेकिन अब यहां जमीन मिल गयी है. इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में काम करने की अनुमति भी एनएचएआइ […]

जमशेदपुर : चौका से आगे जमशेदपुर तक फोर लेन सड़क की योजना की अड़चनें खत्म हो गयी हैं. इस हिस्से में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जमीन नहीं मिलने की वजह से चौड़ीकरण का काम बाधित था, लेकिन अब यहां जमीन मिल गयी है. इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में काम करने की अनुमति भी एनएचएआइ को दे दी गयी है.

राज्य सरकार ने इसकी सूचना एनएचएआइ के अफसरों दे दी है. एनएच-33 का रांची से जमशेदपुर होते हुए महुलिया तक चार चरण में फोर लेन का काम हो रहा है. नये सिरे से काम कराने के लिए इसका शिलान्यास सात मार्च को किया गया था.
योजना के तहत रांची बाइपास रोड यानी विकास से रामपुर, रामपुर से चौका परियोजना, चौका से शहरबेड़ा व शहरबेड़ा से महुलिया परियोजना का फोर लेन करना है. चौका से शहरबेड़ा व शहरबेड़ा से महुलिया परियोजना का काम जमीन नहीं मिलने की वजह से प्रभावित था. खास कर चौका से शहरबेड़ा परियोजना का काम दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की वजह से नहीं हो पा रहा था. एनएचएआइ ने जमीन की मांग की थी.
कई साल से लटका हुआ था क्लियरेंस
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जमीन मिलने का मामला कई साल से लटका हुआ था. सबसे पहले रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड के फोर लेन का काम मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया था. हैदराबाद की इस कंपनी ने काफी काम कराया भी था, लेकिन समय बीत जाने के बाद कंपनी को दो बार एक्सटेंशन दिया गया.
इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. इस कंपनी द्वारा कराये जा रहे काम के दौरान भी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जमीन नहीं मिल पायी थी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा था, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने से संबंधित क्षेत्र में काम नहीं हो पा रहा था. इस बार नये सिरे से इसका काम शुरू हुआ, तो जमीन पर काम करने का क्लियरेंस मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें