भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिक ने लिखा त्राहिमाम पत्र
Advertisement
‘एसएसपी साहब! जमीन माफियाओं से त्रस्त हैं मेरे परिजन’
भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिक ने लिखा त्राहिमाम पत्र जमशेदपुर : ‘एसएसपी साहब, मैं व मेरे परिजन जमीन माफियाओं से त्रस्त हैं. भू-माफिया हमारी जमीन पर मकान बनाने में विभिन्न तरह की बाधाएं पैदा कर रहे हैं. जमीन माफियाओं द्वारा हमें परेशान करने के लिए आये दिन झूठी शिकायत करने से लेकर तरह-तरह के हथकंड़े […]
जमशेदपुर : ‘एसएसपी साहब, मैं व मेरे परिजन जमीन माफियाओं से त्रस्त हैं. भू-माफिया हमारी जमीन पर मकान बनाने में विभिन्न तरह की बाधाएं पैदा कर रहे हैं. जमीन माफियाओं द्वारा हमें परेशान करने के लिए आये दिन झूठी शिकायत करने से लेकर तरह-तरह के हथकंड़े अपनाये जा रहे हैं.
कारण सिर्फ यह है कि जमीन माफियाओं की ओर 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी, जो हम लोगों ने नहीं दी. हमें इंसाफ दिलायें.’ यह उस पत्र का अंश है, जो आर्मी में सेवारत ओमप्रकाश मधुकर ने जमशेदपुर के एसएसपी को लिखा है. श्री मधुकर वर्तमान में अरुणाचल में भारत-चीन सीमा पर तैनात हैं.
झूठी शिकायत कर काम रुकवाया : एसएसपी को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि बागबेड़ा स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में मेेरे छोटे भाई ओमशंकर दिनकर ने वर्ष 2015 में 2400 वर्गफीट रैयती जमीन खरीदी थी. जमीन की सेल डीड संख्या 5518/4543, प्लॉट नंबर-आरएनई-25, फेज-III है. अमीन द्वारा जांच और कर्मचारी व सर्किल इंस्पेक्टर की ओर से सत्यापित कराने के बाद सीओ की ओर से इस जमीन का म्यूटेशन कराया गया है, जिसका नंबर 171/आर 27 (2017-18) है. पिछले तीन वर्षों से जमीन की रेंट रसीद भी कटी है. जमीन पर बाउंड्री भी हो चुकी है.
श्री मधुकर ने कहा है कि इधर, मकान बनवाने के लिए जमीन पर फ्लाई ऐश व मिट्टी की भराई करायी जा रही थी. जमीन माफियाओं द्वारा स्थानीय थाना में झूठी शिकायत कर काम रुकवा दिया गया है. भूमि माफियाओं द्वारा फ्लाई ऐश डालकर नाला की जमीन का अतिक्रमण करने जैसे झूठे प्रचार भी किये जा रहे हैं.
न्याय की गुहार : पत्र में श्री मधुकर ने कहा है कि भूमि माफियाओं व असामाजिक तत्वों की ओर से रिवर व्यू कॉलोनी में बिना रजिस्ट्रेशन के एक सोसाइटी संचालित की जा रही है. सोसाइटी के लिए पैसे की मांग की जाती है, जिसे नहीं देने की दशा में यह सारा कुछ हो रहा है. अवैध वसूली में व्यस्त रहनेवाले भूमि माफिया व असामाजिक तत्व पैसे नहीं मिलने की दशा में स्थानीय कुछ नेताओं व जनप्रतिनिधियों को आगे कर शरीफ लोगों को परेशान कर रहे हैं.
एसएसपी से श्री मधुकर ने गुहार लगायी है कि सेना में रहते हुए वर्तमान में वह बहुत दूर पदस्थापित हैं और तुरंत जमशेदपुर आने में असमर्थ हैं. ऐसे में उनके वृद्ध माता-पिता, पत्नी एवं छोटे भाई को भय से मुक्ति दिला कर गृह निर्माण कार्य में सहयोग किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement