आदित्यपुर : आरआइटी थाना अंतर्गत बाबाकुटी में चंद्रशेखर ठाकुर ने घर बनाने का ठेका मुर्शीदाबाद के राज मिस्त्री एसके अनारूल को 2.23 लाख में दिया था. इस संबंध में श्री ठाकुर ने बताया कि 22 मार्च को काम दिया गया था. उस समय उसने ढाई से तीन माह में घर पूरा कर देने की बात कही थी.
Advertisement
मॉब लिंचिंग का नाम लेकर लोगों को डरा रहा राजमिस्त्री
आदित्यपुर : आरआइटी थाना अंतर्गत बाबाकुटी में चंद्रशेखर ठाकुर ने घर बनाने का ठेका मुर्शीदाबाद के राज मिस्त्री एसके अनारूल को 2.23 लाख में दिया था. इस संबंध में श्री ठाकुर ने बताया कि 22 मार्च को काम दिया गया था. उस समय उसने ढाई से तीन माह में घर पूरा कर देने की बात […]
अभी तक उसे 2.8 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन अभी भी घर का काम काफी बचा हुआ है. वहीं ठेकेदार साइट से धीरे-धीरे अपना सामान लेकर चला गया. उन्होंने बताया कि आज ठेकेदार ने फोन से रुपये की मांग की, जिस पर उन्होंने पूरा काम करने के बाद रुपये देने की बात कही. साथ ही उसे साइट पर बुलाया, लेकिन वह आने में असमर्थता जतायी.
इस दौरान घर पर मौजूद ठेकेदार का साला झंटू साइट से सामान लेकर जाने लगा, जिसे श्री ठाकुर ने रोक लिया. इस पर ठेकेदार ने श्री ठाकुर को फोन कर उसे छोड़ देने की बात कही. साथ ही कहा कि यदि उसे नहीं छोड़ा गया, तो वह हाथ का नस काट लेगा, सिर फोड़ लेगा या तार से झूल जायेगा और मॉब लिंचिंग का प्रयास करने का मामला दर्ज करा देगा.
इसके बाद श्री ठाकुर डर गये और तुरंत इसकी जानकारी आरआइटी पुलिस व स्थानीय निवासी अमितेश अमर को दी. इस दौरान पुलिस के पहुंचने तक लोग उसकी सुरक्षा में जुटे रहे. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement